उत्तर प्रदेश के कासगंज में शुक्रवार को गणतंत्र दिवस के मौके पर तिरंगा यात्रा के दौरान दो समुदायों में शुरू हुआ बवाल आज भी जारी है। शनिवार देर रात उपद्रवियों ने कुछ गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया।
वहीं प्रशासन की चप्पे-चप्पे पर नजर बनी हुई है। पूरे शहर में धारा 144 लागू है। रविवार रात 10 बजे तक के लिए इंटरनेट सेवा रोक दी गई है, ताकि अफवाहों को रोका जा सके।