कोरोना का वार..क्या बढ़ रही रफ्तार !

2020-04-24 1

कोरोना का वार..क्या बढ़ रही रफ्तार ! रोजाना बढ़ रहे हैं देश में कोरोना के मामले...पिछले 12 दिनों से रोजाना एक हजार से ज्यादा मामले...क्या देश में कोरोना रफ्तार पकड़ चुका है ? लॉकडाउन 2.0 पूरा होने तक....
क्या पीक पर होगा कोरोना संक्रमण ? 'भारत अभी स्टेबल पॉजिशन में' - ICMR 'पॉजिटिविटी रेट लगातार 4.5 फीसदी पर'...'कोरोना संक्रमण का ग्राफ तेजी से ऊपर नहीं जा रहा'...जानिए देश में कैसी है कोरोना की रफ्तार
भारत में कोरोना संक्रमण के 23,452 मामले...723 लोगों की हो चुकी है मौत...पिछले 24 घंटे में 1684 नए मामले...अब तक रिकवर हुए मरीज - 4813 अब भारत में रिकवरी की दर 20.57 फीसदी है...पिछले 28 दिनों से देश के 15 जिलों में नहीं आया नया केस...

बढ़ रही है मरीजों की मृत्युदर भी...जरा आंकड़ों पर गौर करें...4 मार्च से आना शुरू हुए कोरोना संक्रमण के मामले...देश में कोरोना के पहले मरीज की मौत 12 मार्च को मरीजों की संख्या बढ़ने के साथ बढ़ा मौत का आंकड़ा भी...25 मार्च को पहली बार आठ मरीजों की मौत...पहली बार 13 अप्रेल को 1248 मामले कोरोना पॉजिटिव मिले...एक अप्रेल को एक साथ 23 मरीजों ने दम तोड़ा...अभी तक सबसे ज्यादा मामले 18 अप्रेल को दर्ज किए गए...और वो थे 2013 कोरोना पॉजिटिव मामले। वहीं सबसे ज्यादा मौत 21 अप्रेल को 53 मरीजों की हुई...देश में मृत्यु दर और रिकवरी की दर को देखें..प्रतिदिन के हिसाब से रिकवरी की दर बढ़ रही है और मृत्यु की दर घट रही है... 26 मार्च को मृत्यु दर 30.77 फीसदी थी 23 अप्रेल को 12.58 फीसदी रह गई वहीं रिकवरी की दर 26 मार्च को 69.23 फीसदी थी 23 अप्रेल को 87.42 फीसदी हो गई
भारत में रिकवरी की दर 19 फीसदी है...पिछले 28 दिनों से देश के 12 जिलों में नहीं आया नया केस...पिछले 14 दिनों में 78 जिलों में कोई केस दर्ज नहीं है.. भारत में कोरोना के मामले 1, 2, 3 के क्रम में बढ़ रहे हैं न कि 2, 4, 8...
यह हमारे लिए है अच्छी खबर इसलिए... घर में रहें, सुरक्षित रहें

Videos similaires