नोएडा में एक फार्म हाउस में शनिवार रात कथित रूप से रेव पार्टी से 31 महिलाओं समेत लगभग 192 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी. गोपनीय जानकारी मिलने पर सेक्टर 135 में छापा मारने वाली पुलिस टीम को पार्टी में शराब और अन्य नशे की चीजें अवैध रूप से परोसी जाती मिलीं।.