Maharashtra : गढ़चिरौली में IED ब्लास्ट, नक्सली धमाके में 15 जवानों शहीद हुए

2020-04-24 1

महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले में जवानों पर नक्सलियों ने हमला कर दिया है. इस हमले में 15 जवानों के शहीद होने की खबर आ रही है. जानकारी के मुताबिक नक्सलियों ने पुलिस की गाड़ी को आइईडी विस्फ्टोक से उड़ा दिया. इस नक्सली हमले में 15 जवानों के शहीद होने की खबर आ रही है. इस वाहन में पुलिस के 16 जवान सवार थे. आपको बता दें कि पिछले 24 घंटों में गढ़चिरौली में नक्सलियों का यह दूसरा हमला है.