उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ में रैली करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर कांग्रेस समेत समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी पर हमला किया. उन्होंने कहा, ये महामिलावटी लोग लूट का रास्ता निकाल लेते हैं, जमीन से लेकर अंतरिक्ष तक कुछ भी नहीं छोड़ते. कांग्रेस के नामदार ट्रस्ट के नाम पर कब्जा करते हैं और उसे हड़प लेते हैं. रक्षा सौदों में भी इनलोगों ने भ्रष्टाचार किया. अपने पार्टनर को ये लोग फायदा पहुंचाते हैं. कई केस इन पर चल रहे हैं लेकिन ये लोग नोटिस मिलने पर हाजिर नहीं होते हैं, अपने वकील को भेज देते हैं.