इंडियन प्रीमियर लीग (IPL-2019) के पहले क्वालीफायर मैच में 7 मई को अपने घरेलू मैदान चेपक पर मुंबई इंडियंस से मौजूदा चैंपियन चेन्नई सुपरकिंग्स भिड़ेगा. दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद आठ मई को विशाखापट्टनम में एलिमिनेटर में भिड़ेंगे. मुंबई ने रविवार को यहां कोलकाता नाइटराइडर्स को नौ विकेट से हराकर अंकतालिका में टॉप पोजीशन पर अपनी जगह बनाई है. आईपीएल में पहला अवसर है, जबकि कोई टीम महज 12 अंक होने पर भी प्लेऑफ में जगह बनाने में सफल रही. यह टीम हैदराबाद है जो केवल 12 अंक होने के बावजूद प्लेऑफ में पहुंच गई.