अयोध्या जमीन विवाद में मध्यस्थता पैनल ने शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट से और समय मांगा, जिसे कोर्ट ने स्वीकार कर लिया. चीफ जस्टिस ने कहा, हमें मध्यस्थता पैनल की रिपोर्ट मिली है. साथ ही उन्होंने प्रकिया को आगे बढ़ाने के लिए और वक्त की मांग की है. मध्यस्थता कमेटी के चेयरमैन ने 15 अगस्त तक का और समय मांगा, जिसे कोर्ट ने मंजूर कर लिया. कोर्ट ने यह भी कहा, "हम आपको यह नहीं बताने जा रहे हैं कि इस मामले में आगे क्या प्रगति हुई है. यह पूरी तरह गोपनीय है.