मंदसौर में ग्रामीणों की दरियादिली, अन्न बैंक के लिए दिया 12 क्विंटल गेहूं

2020-04-24 11

मंदसौर के शामगढ तहसील के ग्राम बर्डियाऊंचा के ग्रामीणों द्वारा अन्न बैंक के लिए 12 क्विंटल गेहूं इकट्ठा कर तहसीलदार को दिया गया। इस कार्य में पटवारी मुकेश सालवी, सरपंच ग्राम पंचायत बर्डिया ऊंचा, ग्राम कोटवार व अन्य ग्रामीणों का सहयोग रहा। तहसीलदार आर एल मुनिया द्वारा दान देने वाले ग्रामीणों को धन्यवाद दिया गया।।

Videos similaires