Election 2019 : फरीदाबाद-असावटी गांव पोलिंग बूथ में गड़बड़ी के चलते एजेंट गिरफ्तार, दोबारा वोटिंग कराने के दिए आदेश
2020-04-24 1
लोकसभा चुनाव के 6वें चरण के लिए 12 मई को वोट डालें गए। इस दौरान फरीदाबाद के असावठी गांव के पोलिंग बूथ से एक एजेंट का वीडियों वायरल हुआ, जिसमें वोटों में गड़बड़ी की शिकायत की गई। वहीं इलेक्शन कमीशन ने इस मामले पर अपना कड़ा रुख किया है।