17वीं लोकसभा में नरेंद्र मोदी की जीत आज़ाद हिन्दुस्तान में एक रिकार्ड जीत है. साथ ही इस लोकसभा ने भी एक रिकार्ड बनते हुए देखा है.पहली बार देश के इतिहास में 78 महिला सांसद चुनकर संसद पहुंच रही हैं. यानी 2019 में लोकसभा में 14 फीसदि महिला सांसद होगी. जो देश की लेडी लीडर कहलाएंगी. देखिए VIDEO