ताल पुलिस को अवैध शराब पकड़ने में मिली सफलता ,50 पेटी अवैध शराब जप्त तीन आरोपी फरार रतलाम जिले की ताल पुलिस के द्वारा बड़ी कार्रवाई करते हुए 50 पेटी अवैध शराब पकड़ने में सफलता प्राप्त की है ,जिसमें एक आरोपी तो पूर्व में भी अवैध शराब परिवहन के मामले में आरोपी होकर पुलिस थाना ताल पर प्रकरण पंजीबद्ध है| पुलिस थाना ताल से प्राप्त जानकारी के अनुसार वरिष्ठ पुलिस प्रशासनिक अधिकारी के दिशा निर्देश व मार्गदर्शन में मुखबीर सूचना पर 23 व 24 अप्रैल की मध्य रात्रि में ग्राम बटवाडीया में आरोपी समरथ के बाड़े में छुपा कर रखी 50 पेटी अवैध शराब जप्त की गई है जिसमें से देसी प्लेन शराब 26 पेटी, देसी मसाला 17 पेटी, व अंग्रेजी सुपर मास्टर शराब 7 पेटी, अवैध शराब जप्त की,जिसकी कुल कीमत ₹1,72,500/- है | मौके से तीन आरोपी समरथ पिता रतन लाल गायरी ,कमल सिंह पिता मदन सिह राजपूत, मोहन पिता गंगाराम मालवीय फरार हो गए |पुलिस ने आरोपीगण के विरुद्ध 34(2 )आबकारी एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना प्रारंभ कर दी है| अवैध शराब पकड़ने में ताल थाना प्रभारी अमित सारस्वत ,उपनिरीक्षक आरसी खड़िया ,आरक्षक मुकेश पाटीदार ,दीपक सिंह ,रवि पाटीदार की सराहनीय भूमिका रही| नोट- घर में रहें सुरक्षित रहें ,लाक डाउन का पालन करें ,शासन प्रशासन के नियमों का पालन करें|