गरीबों को नरेंद्र मोदी में उम्मीद नज़र आ रही है. मध्यवर्ग कभी मोदी सरकार से अपनी अकांक्षाए करता है. तो वहीं युवा रोजगार की आसा लगाकर बैठा हुआ है और राष्ट्रीय सुरक्षा से PM मोदी से अच्छे परिणाम की आस की जा रही है. ये तमाम मुद्दें हैं जिन पर मोदी को खरा उतरना है. पांच सालों के लिए चुनी गई सरकार ने अगले 100 दिन के एक्शन की तैयारी भी कर ली है. देखिए VIDEO