लोकसभा चुनाव के लिए 11 अप्रैल से 19 मई तक सात चरणों में हुए मतदान में 90.99 करोड़ मतदाताओं में से करीब 67.11 प्रतिशत लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था. वहीं, इस बार कई फिल्मी सितारों ने भी अपना किस्मत लोकसभी चुनाव में आजमाया था, जिसमें से किसी हो जीत मिली तो किसी को हार. इन्हीं में एक हैं साउथ की मशहूर एक्ट्रेस नवनीत रवि राणा. सोशल मीडिया पर लोगों ने नवनीत को देश की सबसे खूबसूरत सांसद बताया.देखिए VIDEO