12 मार्च 1993 को देश की मायानगरी मुंबई में हुई 12 सीरियल बम धमाके मामले में इन सब पर केस चल रहा था। इन हमलों में 257 लोगों की मौत हौ गई थी जबकि 713 लोग बुरी तरह ज़ख्मी हो गए थे।