पश्चिम बंगाल में भारतीय जनता पार्टी ने एक और मास्टर स्ट्रोक चल दिया है. 30 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए उनलोगों के परिजनों को न्यौता दिया गया है, जो पश्चिम बंगाल में राजनीतिक हिंसा के शिकार हुए थे. राष्ट्रपति भवन की ओर से उन परिवारों को न्यौता भेज दिया गया है. बीजेपी का यह कदम पश्चिम बंगाल में जमीन मजबूत करने की एक और कवायद मानी जा रही है.