राज्यसभा से SPG Amendment बिल 2019 पास, अमित शाह ने गांधी परिवार को लेकर कही ये बड़ी बात

2020-04-24 0

लोकसभा के बाद राज्यसभा से भी एसपीजी संशोधन बिल पास 2019 (SPG Amendment Bill 2019 Pass) हो गया है. इस पर कांग्रेस ने राज्यसभा से वॉकआउट कर लिया है. इससे पहले इससे पहले 27 नवंबर यह विधेयक लोकसभा में ध्वनिमत से पारित किया गया था. इस दौरान भी कांग्रेस ने सदन से वॉकआउट कर लिया था. अमित शाह ने सदन में एसपीजी अधिनियम 2019 (संशोधित) बिल पेश कर किया था.

Videos similaires