Lakh Take Ki Baat: हर साल 4 दिसंबर को मनाते हैं नेवी डे, देखें नौ सेना की ताकत

2020-04-24 2

Happy Indian Navy Day 2019 : हर साल चार दिसंबर को भारतीय नौसेना दिवस (Indian Navy Day) के रूप में मनाया जाता है. इस दिन भारतीय नौसेना के उन जवानों को याद किया जाता है जो भारत की रक्षा करते हुए कुर्बान हो गए. लेकिन हर साल 4 दिसंबर को ही आखिर नौसेना दिवस क्यों मनाया जाता है? इसके पीछे एक कहानी है. दरअसल इसी दिन 1971 को भारतीय नौसेना के जांबाजों ने पाकिस्तानी जल सीमा में घुस कर कराची नौसेना के बेस पर जबरदस्त हमला किया. यह हमला पाकिस्तान को एक जवाब था जो उसने 3 दिसंबर को किया था. पाकिस्तान की ओर से भारत के सीमाई इलाकों में हवाई हमला किया गया था. भारतीय नेवी ने जिस तरह से दुश्मन को नुकसान पहुंचाया उससे वह युद्ध में संभल नहीं सका