भारतीय सेना के जवान मेजर शैतान सिंह की आज जयंती है. 1600 हजार फीट की ऊंची युद्धभूमि में चीनी सेना पर सबसे बड़ी जीत दर्ज की थी. मेजर शैतान सिंह के 120 जवानों की टोली ने चीन के 1300 सैनिकों को मार गिराया था. चीनी सैनिकों के आगे मेजर शैतान सिंह की कम सैन्य टुकड़ी के बावजूद बहादुरी की गाथा लिखने में कामयाब रहे.