MP: प्याज की बढ़ती कीमतों ने निकाले लोगों के आंसू, खंडवा के दुकानदारों ने दुकानों में लगाई कीमत की तख्ती

2020-04-24 8

प्याज की बढ़ती कीमतों ने लोगों के आंसू निकाल दिए है. देशभर में 100 रुपए किलों में बिक रहे प्याज ने लोगों की परेशानी बढ़ा दिए है. एमपी के खंडवा में भी 100 रुपए प्रति किलों के भाव से प्याज बिक रहा है. मंडी में पहुंच रहे लोगों के लिए दुकानदारों ने अब प्याज की कीमत की तख्ती लगानी शुरू कर दी है.

Videos similaires