लोकसभा चुनाव में करारी के बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने इस्तीफा देने का निर्णय लिया. लेकिन कांग्रेस के वरिष्ठ नेता यह नहीं चाहते कि राहुल अपने पद से इस्तीफा दे. जिसके लिए राहुल के आवास पर दो दिन से कांग्रेस के बड़े-बड़े नेता उनको मनाने के लिए आ रहे हैं. लेकिन सवाल यह उठता है कि इस्तीफे से ज्यादा जरुर है कि हारने की वजह क्या थी किस वजह से इतनी बड़ी हार मिली? इस पर मथन न करके बल्कि इस्तीफे पर हंगामा क्यों हो रहा हैं.