NH-44 पर महिला पशु चिकित्सक की हत्या और बलात्कार के आरोपियों के मुठभेड़ की खबर सामने के बाद उसी एनएच44 से गुजर रही बस से छात्राओं और महिलाओं ने अपनी खुशी जाहिर करने के लिए चिल्लाया. हाथ हिलाते हुए पुलिस को छात्राओं ने शुक्रिया कहा. NH-44 पर ही महिला डॉक्टर के साथ चारो दोषियों ने हैवानियत को अंजाम दिया था.