हैदराबाद रेपकांड में चारों दोषियों को मिली सजा के बाद पूरे देश में जहां खुशी की लहर जागी है, वहीं वेटेरनरी डॉक्टर के चाचा ने भी पुलिस के इस एनकाउंटर की तारीफ की है. साथ ही यह भी कहा कि अब उनकी बच्ची को शांति मिली है. यूपी, उन्नाव और सभी रेप केस में पुलिस को इससे सबक लेना चाहिए.