हैदराबाद में वेटेनरी डॉक्टर के साथ हुई दरिंदगी ने पूरे देश को एक बार फिर हिला कर रख दिया है. लेडी डॉक्टर के साथ हुए इस जघन्य अपराध को अंजाम देने वाले गुनहगारों को फांसी देने की मांग की गई है. हालांकि, इस मामले में तीन आरोपी पुलिसवालों को सस्पेंड भी कर दिया है. इन पुलिसवालों पर आरोप है कि तीनों ने ही FIR लिखने पर कोताही बर्ती थी.