शुक्रवार का दिन महिलाओं के खिलाफ अपराध करने वाले गुनाहगारों के लिए 'सजा' लेकर आया. हैदराबाद में जहां जानवरों की डॉक्टर संग हैवानिय़त करने वालों आरोपियों को हिरासत से भागने की फिराक में पुलिस पार्टी पर हमला करने के दौरान मुठभेड़ में मार गिराया गया. वहीं शुक्रवार दोपहर को गृह मंत्रालय ने भी दिल्ली में हुए निर्भया कांड के आरोपियों की दया याचिका खारिज करने की सिफारिश राष्ट्रपति से कर दी. इस तरह निर्भया के गुनाहगारों को फांसी देने की प्रक्रिया एक कदम और आगे बढ़ गई है.