चीन ने नाथूला-पास पर कैलाश मानसरोवर तीर्थयात्रियों को रोका
2020-04-24
0
कैलाश मानसरोवर की यात्रा पर निकले तीर्थयात्रियों की यात्रा में खलल पड़ गया है। चीन ने कैलाश मानसरोवर जा रहे दो जत्थे को चीन ने रास्ते में रोक दिया है। चीन, तीर्थयात्रियों के दो जत्थों को नाथूला-पास से आगे नहीं बढ़ने दे रहा है।