सेना- DRDO ने किया अग्नि-3 का पहला नाइट टेस्ट, परमाणु ताकत से लैस हिंद की बैलिस्टिक मिसाइल

2020-04-24 2

भारत जीमन से जमीन पर मार करने वाली परमाणु हथियार ले जाने में सक्षम अग्नि- 3 बैलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण किया. ये परीक्षण इसलिए भी खास रहा क्योंकि इसका पहली बार रात में परीक्षण किया गया. एपीजे अब्दुल कलाम द्वीप पर इंटीग्रेटेड टेस्ट रेंज में मोबाइल लॉन्चर से यह परीक्षण किया. अग्नि-III हाइब्रिड दिशा-निर्देशन और नियंत्रण प्रणाली से लैस है.