Lakh Take Ki Baat: उन्नाव के हैवानों का कब होगा खात्मा, देखें खास रिपोर्ट

2020-04-24 1

दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में भर्ती उन्नाव रेप पीड़िता की हालत नाजुक बनी हुई है. शुक्रवार देर शाम जारी किए गए मेडिकल बुलेटिन में सामने आया कि पीड़िता 95 फीसद जल चुकी है. उसके कई हिस्से काम नहीं कर रहे हैं. सफदरजंग अस्पताल के मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉक्टर सुनील गुप्ता का कहना है कि पीड़िता का पूरा शरीर बुरी तरह से जला हुआ है. उसकी हालत ऐसी भी नहीं है कि उसे ठीक से पहचाना जा सके. जब उसे यहां लाया गया तो वह कुछ बोल भी पा रही थी लेकिन अब उसने बोलना भी बंद कर दिया है. शायद सांस और खाने की नली में सूजन आ गई है. वह कुछ निगल सके ऐसी भी उसकी हालत नहीं है.