IMA की 142वीं पासिंग आउट परेड में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने ली सलामी, देश को मिले 306 नए रंगरुट

2020-04-24 3

देहरादून में IMA की पासिंग आउट परे़ड की गई जिसमें रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी शामिल हुए. राजनाथ सिंह ने परेड की सलामी ली, तो वहीं इस बार देश को 306 नए रंगरुट मिले है. देहरादून में भारतीय सैन्य अकादमी (IMA)  ने 142वीं पासिंग आउट परेड का आयोजन किया. विदेशों से 71 कैडेटों को भी इस बार प्रशिक्षित किया गया.

Videos similaires