सबसे बड़ा मुद्दा: राम मंदिर मॉडल पर संतो में जुबानी जंग, रामालय ट्रस्ट और संत समाज आमने सामने

2020-04-24 1

शंकराचार्य वासुदेवानंद सरस्वती ने श्रीराम जन्मभूमि न्यास द्वारा तैयार प्रस्तावित राम मंदिर मॉडल का समर्थन किया है. उन्होंने कहा कि भारत का हर नागरिक इस मॉ़डल पर ही समर्पित हो चुका है. जबति रामालय ट्रस्ट ने सोने का मंदिर बनाने की वकालत की है जिससे शंकराचार्य नाराज है साथ ही उन्होंने कहा कि SC के आदेश के मुताबिक, भारत सरकार मंदिर के लिए ट्रस्ट बनाए.