दिल्ली में हुए भीषण अग्निकांड में दर्जनों लोग आग की चपेट में आ गए. संकरी गलियां और रिहायशी इलाकों में चल रही अवैध फैक्ट्रियों का खामियाजा दिल्ली भुगत रही है. और समय समय पर ऐसे हादसे दिल्ली के लोगों को रुलाते रहे है. आखिर में सवाल ये है कि में कितनी सुरक्षित है दिल्ली और देश के बाकी शहर. देखिए मार्केट, फैक्ट्री और मोहल्लों का रिएलिटी चेक.