आज संसद के शीतकालीन सत्र की कार्यवाही के दौरान लोकसभा में नागरकिता संशोधन बिल पेश किया जाएगा. लोकसभा में सोमवार को होने वाले कार्यों की सूची के मुताबिक गृह मंत्री दोपहर में विधेयक पेश करेंगे. कांग्रेस, टीएमसी समेत कई अहम विपक्षी पार्टियों ने इसका विरोध करने की बात कही है. वहीं बीजेपी ने भाजपा सांसदों के लिए तीन लाइन का व्हिप जारी कर मोदी 2.0 सरकार के आर-पार वाली लड़ाई के स्पष्ट संकेत दे दिए हैं.