Lakh Take Ki Baat: प्रियंका गांधी की सुरक्षा में चूक को लेकर गुस्साए वाड्रा, देखें स्पेशल रिपोर्ट

2020-04-24 1

प्रियंका वाड्रा (Priyanka Vadra) की सुरक्षा में चूक के मामले में एक बाद ही नया ट्विस्‍ट आया है. मीडिया रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि प्रियंका वाड्रा के आवास में जो गाड़ी घुसी थी, वो कथित रूप से एक कांग्रेसी कार्यकर्ता की थी. मीडिया रिपोर्ट में यह भी कहा जा रहा है कि उनमें से एक महिला चुनाव लड़ चुकी थी. महिला को मुख्‍य गेट से एंट्री भी मिली थी. सूत्र बताते हैं कि प्रियंका वाड्रा उन कथित कांग्रेस कार्यकर्ताओं को जानती थीं और फोटो के लिए पोज़ देने को भी तैयार हो गईं. गाड़ी से आवास में गए सभी लोग एक ही परिवार से थे. उनमें एक बच्‍चा भी शामिल था. यह घटना तब घटी है, जब गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) मंगलवार को ही राज्यसभा (Rajya Sabha) में एसपीजी (SPG) संशोधन विधेयक पेश करेंगे. नए विधेयक के अनुसार, प्रधानमंत्री के अलावा किसी को भी एसपीजी की सुरक्षा नहीं मिलेगी.