2012 को दिल्ली के निर्भया गैंगरेप केस के मुख्य आरोपी मुकेश, पवन और अक्षय तिहाड़ जेल में बंद है. और अब चौथे दोषी विनय शर्मा को भी तिहाड़ जेल में लाया गया है. विनय शर्मा को इससे पहले मंडोली जेल में बंद किया गया था. इसके साथ ही बड़ी खबर है कि दोषियों को 16 दिसंबर को फांसी दी जा सकती है. लंबे समय से दोषियों के लिए फांसी की सजा मांग कर रहे लोग को अब निर्भया के लिए इंसाफ होता नजर आ रहा है.