नागरिकता संशोधन बिल (Citizenship Amendment Bill) को लेकर संसद से सड़क तक घमासान मचा हुआ है. लोकसभा में यह बिल पारित हो चुका है और राज्यसभा में कल यानी बुधवार को इसे पेश किया जाएगा. लोकसभा में इस बिल के पक्ष में 311 वोट मिले थे जबकि विरोध में महज 80 मत पड़े थे. बीजेपी राज्यसभा में भी इस बिल को लेकर आश्वसत है. उसका कहना है कि राज्यसभा में भी बिल पास हो जाएगा. राज्यसभा में इस बिल की राहें कैसी होंगी.