Madhya pradesh: प्याज की बढ़ती कीमतों ने निकाले लोगों के आंसू, अब प्याज पर चोरों की नजर

2020-04-24 121

प्याज की बढ़ती कीमतों ने लोगों के आंसू निकाल दिए है. देशभर में 100 रुपए किलों में बिक रहे प्याज ने लोगों की परेशानी बढ़ा दिए है. एमपी के खंडवा में भी 100 रुपए प्रति किलों के भाव से प्याज बिक रहा है. मंडी में पहुंच रहे लोगों के लिए दुकानदारों ने अब प्याज की कीमत की तख्ती लगानी शुरू कर दी है.

Videos similaires