नागरिकता संशोधन बिल लोकसभा के बाद राज्यसभा से भी पास हो गया. राज्यसभा में पक्ष में 125 और विपक्ष में 99 वोट पड़े. बिल को सेलेक्ट कमेटी के पास भेजने समेत सभी संशोधन प्रस्ताव खारिज हो गए. बिल पर चर्चा के दौरान अमित शाह ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि अगर देश का बंटवारा ना हुआ होता तो यह बिल लाने की जरूरत ही नहीं होती. वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस पर सरकार पर हमलावर रही.