MP: मंदसौर में मंहगे प्याज का असर, किसान के खेत से प्याज की खड़ी फसल उखाड़ ले गए चोर

2020-04-24 7

बाजार में प्याज के भाव घटने का नाम नही ले रहे है. इसी कारण अब चोरों की नजर प्याज पर पड़ चुकी है. खेतों में भी प्याज की फसलों पर अब चोर सेंध लगा रहे है. एमपी के मंदसौर में प्याज की बढ़ती महंगाई देख चोर खेत से 30 हजार खेप की प्याज चोरी कर ले गए.