प्याज की बढ़ती कीमत पर उठे सवाल तो संसद में बोली वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण- चिंता मत करिए, मैं प्याज- लहसून नहीं खाती

2020-04-24 2

देश में बढ़ती प्याज की कीमतों ने लोगों को रुला दिया है. तो वहीं नेता बेतुकी दलीले देना बंद नही कर रहे है. 100 के पार कर चुकी प्याज की कीमत पर जहां सियासत गर्मा रही है, वहीं वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की एक दलील पर विपक्ष ने सवाल उठा दिए है. सदन में वित्त मंत्री ने कहा था कि मैं प्याज नहीं खाती हूं, लेकिन इस मसले को देखूंगी.

Videos similaires