झारखंड विधानसभा चुनावों के तीसरे चरण के लिए जारी मतदान के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने धनबाद में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा कि आज पूरा हिंदुस्तान भाजपा पर क्यों विश्वास करता है ? ये भरोसा इसलिए है, क्योंकि बीजेपी ही है, जो संकल्प लेने के बाद उसे सिद्ध करती है. मोदी ने कहा कि जो वादा हम देश के लोगों से करते हैं, उस पर पूरी ईमानदारी से अमल करते हैं. प्रधानमंत्री ने कहा कि बीजेपी ने सिर्फ 6 महीने में दिखाया है कि संकल्प चाहे कितने भी बड़े हों, कितने भी मुश्किल हों, उन्हें पूरा करने के लिए हम दिन-रात एक कर देते हैं.