इंदौरः रंगोली के माध्यम से दिखाया कोरोना वॉरियर्स का जज्बा और वायरस का कहर

2020-04-24 31

एक ओर कोरोना वायरस को लेकर कोरोना वॉरियर लगातार अपने प्राणों को दांव पर लगाकर भारत के 130 करोड़ लोगों की रक्षा में जुटे हैं। वहीं दूसरी ओर इंदौर में पुलिस विभाग में बतौर निरीक्षक ड्यूटी कर रही एक महिला कोरोना योद्धा ने रंगोली बनाकर कोरोना वॉरियर और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भावना को व्यक्त करने की कोशिश की है। रंगोली में बताया गया है कि कैसे पीएम ने भारत के नागरिकों की रक्षा के लिए लॉकडाउन का कदम उठाया, जिसका उल्लेख करने की कोशिश की गई है। निरीक्षक प्रीति बाथरी ने बताया है कि कोरोना वायरस यमराज के भैंसे के सवार है और भारत की ओर आगे बढ़ रहा है। इसी दौरान भारत के जीवन रक्षक के तौर पर ढाल बने पुलिस कर्मी स्वास्थ्य कर्मी, सफाई कर्मियों को दर्शाया गया है। वही उसके दूसरी तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा भारत के 130 करोड़ लोगों की जान को बचाने के लिए उन्हें अपने ऊपर पर उठाया है। दरअसल आपको बता दें कि इंदौर कोरोना वायरस का हॉटस्पॉट है। आबादी के लिहाज से इंदौर देश के पांच प्रमुख कोरोना प्रभावित शहरों में शुमार होता है। जहां वर्तमान में वायरस 1029 गया है। कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 55 हो गई है। इंदौर में कोरोना वॉरियर्स के तौर पर ड्यूटी कर रही प्रीति कोरोना वारियर्स और उनके परिवार का दर्द बखूबी समझा, जिसे रंगोली के माध्यम से दर्शाने की कोशिश की है।

Free Traffic Exchange

Videos similaires