निर्भया (Nirbhaya) की दोषियों में से एक अक्षय (Akshay) की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में 17 दिसंबर को सुनवाई होनी है. पटियाला हाउस कोर्ट (Patiala House Court) ने इसलिए आज 13 दिसंबर को दोषियों के डेथ वारंट (Death Warrant) पर सुनवाई टाल दी है. पटियाला हाउस कोर्ट में डेथ वारंट पर सुनवाई अब 18 दिसंबर को होगी. इस बीच निर्भया की मां ने सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में याचिका दाखिल कर अक्षय की पुनर्विचार याचिका (Review Petition) में हस्तक्षेप करने की इजाजत मांगी है. निर्भया की मां ने अर्जी में कहा है, कानूनी दांवपेंच खेलकर दोषी सजा से बच रहे हैं. इस मामले को सात साल बीत चुके हैं. चीफ जस्टिस एसए बोवडे (CJI SA Bobde) ने निर्भया की मां की याचिका स्वीकार कर ली है. 17 दिसंबर को तीन जजों की बेंच इस मामले की सुनवाई करेगी.