जामिया में नागरिकता बिल पर विरोध के दौरान प्रदर्शनकारी छात्रों ने मीडिया को बनाया निशाना, हमले के दौरान तोड़ा कैमरा

2020-04-24 0

नागरिकता संशोधन एक्ट पर दिल्ली में छात्र सड़कों पर उतर आए हैं. एक्ट पर जामिया मिलिया इस्लामिया के छात्रों की ओर से भारी विरोध प्रदर्शन किया गया. इस दौरान जामिया के प्रदर्शनकारी छात्रों ने पत्रकारों को भी निशाना बनाया. छात्रों ने पत्रकारों के साथ हाथापाई की और उनका कैमरा तक तोड़ डाला.  छात्रों का कार्यक्रम संसद कूच करने का था लेकिन पुलिस ने उन्हें कैंपस के पास ही रोक लिया. इस दौरान पुलिस और छात्रों में जबरदस्त झड़प हुई.