प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार सुबह कानपुर में नेशनल गंगा कांउसिल की पहली बैठक में नमामी गंगे की परियोजनाओं का हाल जाना और उसमें गिर रहे नालों का जायजा लिया. प्रधानमंत्री अटल घाट पहुंचे और मां गंगा को नमन किया. इसके बाद बोट में सवार होकर गंगा की निर्मलता का जायजा लिया. बोट से वह बंद हुए सीसामऊ नाले तक गए और वहां बने सेल्फी प्वाइंट को देखा.