Unnao Rape Case: उन्नाव पीड़िता की आखिरी इच्छा- दोषियों को हो फांसी, परिवारवालों ने मांगी जान के बदले जान

2020-04-24 2

उन्नाव गैंगरेप पीड़िता की मौत के बाद अब सिसायत छिड़ गई है. तो मौत से पहले पीड़िता ने परिवार से अपने आखिरी शब्द में उसे इंसाफ दिलाने की बात कही थी. परिवार दरिंदो के लिए जान के बदले जान मांग रहा है. दरिंदों ने उन्नाव की बेटी ऐसी हैवानियत की अपनी आखिरी सांस तक उसने इशारों से अपने भाई को बताया की वो जिंदा रहना चाहती है.