MP: कटनी में उमरार नदी की धार रोककर बनाई सड़क, रेत माफिया ने अवैध खनन के लिए की नदी में की खुदाई

2020-04-24 32

मध्यप्रदेश के कटनी में उमरार नदी की धार रोककर सड़क बनाई गई है. रेत माफियाओं मे अवैध खनन के लिए ये सड़क बनाई है. JCB लगाकर नदी में खुदाई कर रही है. लोहरवारा रेत खादान के इस पूरे मामले में अधिकारियों की मिलीभगत पर भी आरोप लगाए जा रहे है. अधिकारियों ने जांच की बात बोलकर पल्ला झाड़ लिया है.

Videos similaires