Delhi : सुनिए जामिया के उग्र प्रदर्शन को लेकर क्या कह रहे हैं DCP चिन्मय

2020-04-24 1

जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय (Jamila Milia Islamia University) में रविवार को हुए बवाल के बाद सतर्क हुई दिल्ली पुलिस (Delhi Police) रात भर सड़कों पर डटी रही, ताकि फिर कहीं कोई नई मुसीबत खड़ी न हो जाए. साथ ही दिल्ली पुलिस मुख्यालय ने तमाम फोर्स को हर वक्त 'अलर्ट (Alert)' रहने को भी कहा है. दिल्ली पुलिस आयुक्त की रिजर्व 'फोर्स' को भी एहतियातन किसी भी परिस्थिति का सामना करने को एकदम तैयार रहने के कहा है. रविवार को दक्षिणी-पूर्वी दिल्ली जिले में हुए बवाल से चेती दिल्ली पुलिस रात भर राजधानी की सड़कों पर गश्त करती रही. सभी थानों में मौजूद स्टाफ को भी अलर्ट रहने को कहा गया है. जिन इलाकों में शांति थी, उन इलाकों के तमाम थानों, जिला स्पेशल स्टाफ की टीमों को भी सड़क पर उतार दिया गया