उन्नाव गैंगरेप पीड़िता दिल्ली के सफरदजंग अस्पताल में जिंदगी और मौत की जंग से हार गई. बीती रात पीड़िता की मौत हो गई, हालांकि, अपनी आखिरी सांस से पहले पीड़िता ने अपने भाई से कहा था कि उसके साथ हैवानियत करने वाले पांचो दोषियों को छोड़ना नहीं. पीड़िता के साथ गैंगरेप करने के बाद दोषियों ने उसे जिंदा जलाया दिया था.