Khabar Cut To Cut: दिल्ली को सुलगाने के पीछे थी साजिश, पुलिस का बयान- 'बाहर के लोगों' ने भड़काया दंगा

2020-04-24 1

यूपी के मऊ तक पहुंची नागरिकता कानून के विरोध की आग, पुलिस की गाड़ियों को आग के हवाले किया. जामिया हिंसा के बाद पुलिस के एक्शन को लेकर नहीं थम रहा प्रदर्शनकारियों का गुस्सा, इंडिया गेट पहुंचे. जामिया इलाके में दिल्ली पुलिस और अर्धसैनिक बलों का फ्लैग मार्च. नागरिकता कानून के बहाने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी का केंद्र पर हमला, देश को हिंसा और बंटवारे की ओर ले जा रही है मोदी सरकार.