नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ दक्षिण दिल्ली के बाद अब पूर्वी दिल्ली में भी प्रदर्शन शुरू हो गया है. सीलमपुर में प्रदर्शन के दौरान भीड़ हिंसक हो गई. प्रदर्शन के दौरान भीड़ ने बसों में तोड़फोड़ की. दिल्ली पुलिस ने कार्रवाई के दौरान प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए आंसू गैस के गोले दागे. वहीं, कुछ जगहों पर प्रदर्शनकारियों के हिंसक प्रदर्शन के चलते पुलिस को पीछे हटना पड़ा है. इस दौरान मौके पर पहुंचे शाहदरा डीसीपी भी घायल हुए.