1999 में एक सैन्य तख्तापलट के माध्यम से सत्ता पर कब्जा करने वाले पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ को अब लाहौर कोर्ट ने फांसी की सजा सुनाई है. 3 नवंबर, 2007 को आपातकाल लगाने के लिए संविधान के अनुच्छेद 6 के अनुसार गद्दार परवेज मुशर्रफ को उच्च राजद्रोह का दोषी पाया गया था. मुशर्रफ, जो फिलहाल दुबई में हैं, ने एक वीडियो बयान जारी किया, जिसमें कहा गया कि वह इससे पीड़ित हो रहे हैं.